पंचकूला। मंगलवार को जिलें में कोरोना के 47 पॉजिटिव मामले सामने आए। जिससे पंचकूला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए शहर में एक बार फिर के कई एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है। साथ ही इसके आसपास के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है ताकि अन्य लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।
पंचकूला में बरवाला में बरवाला में 3, जसपुर मोली में 2 और सेक्टर-8, 7, 9, 10, 16, 20, नयागांव बरवाला, टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए। जिसके बाद डीसी मुकेश कुमार आहुजा ने एरिया को कंटेमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
इसी के साथ पंचकूला के ITBP कैंप से भी अब तक कई जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। जिसके बाद ITBP को पूरी तरह से सील कर दिया था। अब ITBP को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।