हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । इस बार पंचकूला जिला प्रदेश में 90.01% के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा । इस बार पंचकूला जिले के 2,583 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 2,325 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए ।
पंचकूला के रायपुर रानी खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कॉमर्स की छात्रा कनिका ने 483 व इसी विद्यालय की खुशबू ने आर्ट में 483 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिला में प्रथम स्थान हासिल करने वाली खुशबू के पिता गांव के नम्बरदार है। खुशबू का कहना है कि वो IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती है उसके लिए वो दिन रात मेहनत करेगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ठंडोग, मोरनी हिल्स की छात्रा चंचल ने 474 अंक प्राप्त कर ज़िले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की छात्रा परनीत कौर ने 475 अंक प्राप्त कर ज़िले में चौथा स्थान हासिल किया है। ग्रामीण आँचल में बसे गांव कनडाईवाला गांव के ड्राइवर गुरपाल सिंह की बेटी ने हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास में कॉमर्स में 95% अंक हासिल कर ब्लाक में परचम लहराया है। परनीत ने इस सफलता है श्रय अपने माता-पिता,अध्यापकों को दिया है।
सभी छात्राओ को सफलता के लिए स्कूल की प्रिसिपल बिमला श्योराण, बीईओ रायपुर रानी कुलभूषण, बीईओ मोरनी अंजू ग्रोवर, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला रोहिला, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरमिंदर सैनी, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सतपाल सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रायपुर रानी की बेटी कनिका कॉमर्स में पंचकूला जिला में टॉप पर रही है। कनिका अपने पापा की तरह CA बनना चाहती है। जिले में 218 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है तथा मात्र 40 छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे।