Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ में कोरोना के 20 नए मामले, मोहाली में एक की मौत

चण्डीगढ़ में कोरोना के 20 नए मामले, मोहाली में एक की मौत

चण्डीगढ़। बापूधाम में एक बार फिर कोरोना का कहर टूट पड़ा है, एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से एरिया में फिर से सनसनी फैल गई है।  वीरवार को शहर में कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिससे शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 815 तक पहुंच चुकी है।

प्रशासन के लिए ये बहुत ही चिंता का विषय है क्योंकि तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने की बजाए तेज गति से बढ़ती ही जा रही है। इस समय शहर में 256 एक्टिव केस हैं जबकि 13 की मौत हो चुकी है।

वीरवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मौलीजागरां की 73 साल की महिला, सेक्टर-40 का 21 साल का युवक, रामदरबार की 12 साल की बच्ची, 14 साल की लड़की, 51 साल का पुरुष, सेक्टर-32 का 43 साल का पुरुष, बापूधाम कॉलोनी का 22 साल का युवक, 23 साल की युवती, 80 साल की बुजुर्ग, 52 साल का पुरुष, 62 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-61 की 63 साल की बुजुर्ग, मनीमाजरा की 23 साल की युवती, धनास का 28 साल का युवक, सेक्टर-42 साल का पुरुष, सेक्टर-32 की 35 साल की महिला, पांच साल का बच्चा, सेक्टर-21 की 41 साल की महिला, मनीमाजरा का 30 साल का युवक और सेक्टर-38 का 50 साल का पुरुष शामिल है।

मोहाली में 33 पॉजिटिव मामले आए सामने

मोहाली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। वीरवार को मोहाली में 33 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। सेक्टर-66 में रहने वाले उम्र 55 साल के शख्स की कोरोना से मौत हो गई। वे शुगर के मरीज थे। उनका इंड्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

अब माेहाली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 643 पहुंच गया है। खरड़ से 20 वर्षीय पुरुष, फेज-3बी1 निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-66 निवासी 52 वर्षीय पुरुष, डेराबस्सी, किशनपुरा से 48 वर्षीय पुरुष, मंडी खरड़ से 20 व 40 वर्षीय महिलाएं और 17 वर्षीय लड़का, एलआइसी कॉलोनी खरड़ से 23 वर्षीय पुरुष व 50 वर्षीय महिला, मलकपुर से 51 वर्षीय महिला, लांडरां रोड, खरड़ से 30 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-66 से 24 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय महिला, फेज-3बी2 से 14 साल का किशोर, 47 वर्षीय पुरुष और छह साल की बच्ची, फेज-10 से 36 वर्षीय पुरुष, फेज-5 से 57 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-68 से 52 वर्षीय पुरुष, फेज-8 से 12 वर्षीय लड़का, पीर मुछल्ला, जीरकपुर से 35 वर्षीय पुरुष व 14 वर्षीय लड़की, मोहन नगर, डेराबस्सी से 35 वर्षीय महिला, गुलमोहर एक्सटेंशन, डेराबस्सी से आठ, 64 वर्षीय पुरुष और 64 व 42 वर्षीय महिला, जवाहरपुर से 39 वर्षीय पुरुष, फेज-3ए मोहाली से 28 वर्षीय पुरुष और सेक्टर-126 एसबीपी होम्स से 22, 14, 38 वर्षीय लोग संक्रमित मिले हैं।