Home » PassengerTrain » सेक्टर-17 मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर-17 मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव

चण्डीगढ़। सेक्टर-17 में अस्थाई तौर पर शिफ्ट की गई मंडी में आज एक आढ़ती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सेक्टर-17 मंडी में कोरोना को लेकर खौफ पैदा हो गया।  जिसके बाद मंडी में बनी 9 नंबर दुकान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया है।

आढ़ती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। स्वास्थ्या विभाग द्वारा उसके सम्पर्क में अन्य लोगों की भी लीस्ट तैयार की जा रही है। ताकि उनकी भी जांच की जा सके।

शहर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। शहर से हर रोज 20 से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है। जिसके बाद शहर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। अब तक शहर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 800 तक पहुंच चुका है। जबकि शहर के 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस समय शहर में 256 एक्टिव केस हैं ।

कोरोना को काबू करने के लिए UT प्रशासन द्वारा ट्राईसिटी में वीकेंड कर्फ्यू का सुझाव दिया गया था लेकिन पंजाब व हरियाणा सरकार द्वारा सहमती न होने पर इस प्रस्वात को लागू नहीं किया जा सका। हालांकि UT प्रशासन द्वारा अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इस विषय पर दोबारा विचार किया जाएगा।

प्रशासन द्वारा वीकेंड कर्फ्यू के प्रस्ताव पर डॉक्टरों, अधिकारियों, व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं के साथ चर्चा की गई। प्रशासन का कहना है कि चूंकि मोहाली और पंचकुला चीफ सेक्रेटरी ने कर्फ्यू लगाने पर सहमति नहीं दी, इसलिए इस मुद्दे पर नए सिरे से विचार अगले सप्ताह में किया जाएगा।