Home » PassengerTrain » पंजाब पुलिस के 40 जवान करेंगे प्लाज्मा डोनेट

पंजाब पुलिस के 40 जवान करेंगे प्लाज्मा डोनेट

मोहाली। कोरोना वायरस महामारी ने देश भर में अपना भय फैला रखा। इस समय देश में लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज है। पूरे विश्व द्वारा इस समय कोरोना को मात देने के लिए वैक्सिन तैयार की जा रही है। लेकिन अभी तक वैक्सिन को लेकर किसी भी देश से कोई सुखद खबर नहीं आ सकी है। ऐसे में अभी तक केवल प्लाज्मा थैरेपी ही एकमात्र ऐसा इलाज है, जिससे गंभीर संक्रमित मरीज को ठीक किया जा सकता है।

जिसके लिए पंजाब पुलिस के 40 जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगें ताकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके। इन 40 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान करने का प्रस्ताव दिया है। ये हाल ही में कोरोना से ठीक होकर घरों को लौटे हैं।

इन सभी 40 जवानों के लोगों को कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाने के लिए ड्यूटी पर तैनात रहे। जिससे ये कोरोना के चपेट में आ गए, लेकिन अब ये सभी पुलिस कर्मचारी ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है। जिसके बाद इन्होंने प्लाज्मा दान करने के इच्छा जताते हुए प्रस्ताव दिया है।

जालंधर (देहात) के SSP नवजोत सिंह माहल खुद कोरोना पीडि़त हो गए थे और अब स्वस्थ्य होकर लौटे हैं। उन्होंने अपने साथियों और अधिकारियों के पास निजी तौर पर प्रेरित किया। उनकी प्रेरणा से 40 अन्य पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने का प्रस्ताव दिया है। जबकि कि दो पुलिस मुलाजिमों ASI राम लाल और PHG लखविंदर सिंह का प्लाज्मा पहले ही लिया जा चुका है।

पंजाब के DGP ने बताया कि राज्य के 831 पुलिस कर्मियों को कोरोना हो गया था। इनमें से 336 ठीक हो चुके हैं। इस समय विभाग में 495 एक्टिव केस हैं। इनके तेजी से ठीक होने से  प्लाज्मा दान करने वालों की गिनती भी बढ़ रही है।