चण्डीगढ़। सेक्टर- 17 में बनी मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर से पिछले काफी समय से पानी टपक रहा है। जिसको लेकर काफी बार शिकायत करने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। अब नगर निगम इस मल्टीलेवल पार्किंग की छत को दोबारा बनवाएगा।
पार्किंग की वॉटर प्रूफिंग और फ्लोरिंग को बिना स्टी के ही किया गया है। जिस कारण छत से बरसात के मौसम में पानी टपकने लग जाता है। यह पता चलने के बाद नगर निगम ने पार्किंग की छत को तोडक़र दोबारा बनाने का फैसला। साथ ही इसकी मरम्मत में लगने वाला पैसा इस मल्टीलेवल पार्किंग बनाने वाले कॉन्ट्रेक्टर की सिक्योरिटी राशि से काटा जाएगा।
क्योंकि लापरवाही कॉन्ट्रैक्टर के स्तर पर हुई तो इसीलिए उसकी सिक्योरिटी राशि से पैसा काटकर मल्टीलेवल पार्किंग की छत दोबारा से बनाने का फैसला किया गया है। हालांकि कॉन्ट्रैक्टर को इसके लिए बार-बार नोटिस जारी किया गया लेकिन कॉन्टै्रक्टर द्वारा छत की मरम्मत नहीं करवाई गई।
बल्कि कॉन्ट्रैक्टर नगर निगम की तरफ से दिए जाने वाले नोटिस के खिलाफ कोर्ट में भी गया था। जहां कोर्ट ने भी नगर निगम का साथ दिया। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्टर को कह दिया कि टेंडर एग्रीमेंट की क्लॉज 7 बी के तहत मल्टी लेवल पार्किंग की छत को दोबारा से चेंज करवाना होगा। अगर एमसी चेंज करवाएगा तो उसकी जमा सिक्योरिटी राशि में से काट लेगा।
यही रिपोर्ट बनाकर एमसी की ओर से निगम कमिश्नर को सौंपी गई। इसमें टेंडर एग्रीमेंट की क्लॉज 7 ए का जिक्र ही नहीं किया। इस तरह से एमसी ने भी मल्टी लेवल पार्किंग के सुपरवाइजरी ऑफिसरों को छोड़ दिया।