Home » PassengerTrain » पंचकूला में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आये सामने

पंचकूला में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आये सामने

पंचकूला में आज सुबह 34 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें ज्यादातर पिंजौर के मड़ावाला व हिमाचल प्रदेश के बद्दी बॉर्डर के पास नवानगर के मामले सामने आए हैं। वहीं कल शाम से अबतक कुल 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक 674 कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। वहीं मौजूदा समय में पंचकूला में 277 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। जबकि 2 मरीज़ो की कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मौत।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।