चण्डीगढ़। शरह में अभी भी नाईट कर्फ्यू जारी है। जिसके चलते 8 बजे के बाद शहर ही सभी दुकानों को बंद करने व 9 बजे तक खाने-पीने की दुकानों को बंद करने का नियम लागू किया गया है। बहलाना में एक महिला पुलिसकर्मी जब नाईट कर्फ्यू शुरू होने के बाद दुकानों को बंद कराने के लिए अनांउसमेंट करने लगी तो एक कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी। आरोपी गुरप्रीत सिंह ने महिला पुलिस कर्मी के दुकान बंद करने के कहने पर उसने बहस करने लगा कि तुम लोग होते कौन हो दुकान बंद करवाने वाले।
यही नहीं दुकान के मालिक के भाई ने पहले महिला पुलिस कर्मी के हाथों से उसका डंडा छिनकर बाहर फेंक दिया और महिला पुलिस कर्मी के साथ बहसबाजी करते हुए हाथापाई करने लगा।आरोपी ने महला पुलिस कर्मी को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया और घसीटते हुए दुकान के बाहर निकाल दिया।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने बलहाना के गुरप्रीत सिंह के खिलाफ ड्यूटी में बाधा डालना, छेड़छाड़, डीसी के नियमों की उलांघना करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी की पहचान बहलाना में स्थित मिनहास सुखविंद्र कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक कुलबीर सिंह के भाई गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।