Home » Videos » मिथाइल एल्कोहल से तैयार की गई शराब बनी 100 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण

मिथाइल एल्कोहल से तैयार की गई शराब बनी 100 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण

पंजाब। राज्य में अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब ने अब तक 100 से ज्यादा परिवारों में मामत का कारण बन चुकी है। पंजाब में इस समय अवैध शराब की ब्रिकी व खरीददारी का गोरख धंधा सरेआम चल रहा है। पिछले कई सालों से शराब के अवैध धंधों को रोकने के कई दावे किए जाने के बाद भी आज तक इस पर कुछ नहीं किया जा सका है। जिसके चलते शराब को अवैध रूप से बेचने वाले लोग बिना डर के अपना धंधा चला रहे है।

तरनतारन, अमृतसर और बटाला में जो शराब बनाकर बेची गई उसमें मिथाइल एल्कोहल की मिलावट की गई। मिथाइल एल्कोहल यानि ‘काष्ठ स्पिरिट’ जो कि एक जहरीला पदार्थ होता है। मिथाइल एल्कोहल को आमतौर पर औद्योगिक स्थानों पर रंग-रोगन तैयार करने व थिनर बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

ये एक जहरीला पदार्थ होता है जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। पंजाब में जो शराब बेची गई उनमें मिथाइल एल्कोहल की मिलावट की गई थी। जिससे शराब जहरीली हो गई और इस शराब को पीने वाले कई लोगों की जान चली गई।

लोगों की मौत का दूसरा कारण टैंकरो की सही ढंग से सफाई न होना है

दरअसल एथाइल और मिथाइल एल्कोहल दोनों की ही सप्लाई एक ही टैंकर से की जाती है। कई बार टैंकर में मिथाइल एल्कोहल की सप्लाई के बाद उसे सही ढंग से साफ किए बिना ही उसमें एथाइल एल्कोहल डाल दी जाती है। बटाला में शराब का धंधा करने वाले हरप्रीत हैप्पी व गोबिंदर गोबिंदा ने लुधियाना के एक कारोबारी से एथाइल एल्कोहल मंगवाया था, जो मिथाइल मिक्स होकर इनके पास पहुंचा।