चण्डीगढ़। शहर में अनलॉक 3.0 शुरू हो चुका है लेकिन शहर में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या 1300 के करीब पहुंच चुकी है। यदि प्रशासन द्वारा सख्त कदम नहीं उठाए गए तो शहर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ सकते है। इसलिए प्रशासन द्वारा शहर में लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने के कड़े कदम उठाए जा रहे है।
बुधवार को ट्राईसिटी के अफसरों की साथ हुई मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंंह बदनोर द्वारा फाइनेंस सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि शहर की मार्केट्स में ऑड-ईवन के लिए जल्द फैसला लें। प्रशासन शहर की भीड़-भाड़ वाली मार्केट्स में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने जा रहा है। यानी जिन मार्केट्स में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, वहां एक दिन में आधी दुकानें खुलेंगी। दुकानों के नंबर के हिसाब से एक दिन ऑड नंबर की दुकानें खुलेंगी और अगले दिन ईवन नंबर वाली।
साथ ही ऑपन इटिंग प्लेस और ढाबों पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए है। प्रशासक वीपी सिंंह बदनोर ने बुधवार को बैठक में चण्डीगढ़ नगर निगम कमिश्रर केके यादव व डिप्टी कमिश्रर बराड़ को सख्त आदेश देते हुए कहा कि यदि सभी ऑपन इंटिग प्लेस व ढाबों पर सख्त नजर रखी जाए और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कड़े एक्शन लिए जाए।