Home » Others » शहर में जिम खुलने के बाद भी रहे बंद, नहीं आए ज्यादा लोग

शहर में जिम खुलने के बाद भी रहे बंद, नहीं आए ज्यादा लोग

चण्डीगढ़। सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद 5 अगस्त को शहर में जिम व योगा सेंटर्स खोल दिए गए लेकिन पहले दिन जिम में न के बराबर लोग पहुंचे। इसका कारण लोगों के मन में कोरोना के कारण बैठा डर है। वहीं शहर के कई जिम बुधवार को बंद रहे। जिनमें बर्न जिम, बॉडी जोन, फिटनेस फस्र्ट व स्पा आदि शामिल थे। जो जिम खुले भी उनमें भी सिर्फ 2-4 लोग ही आए।

जिम में आने में लोगों को कहना था कि वह पिछले 4 महिनों से जिम बंद होने कारण जिम में नहीं आ सके हैं लेकिन उन्होंने लॉकडाउन से पहले की पूरे साल या 6 महिने की एडवांस फी जमा कराई हुई है।

ऐसे में अब उनकी जिम मेंमबरशिप को बढ़ा देना चाहिए। वहीं जिम मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय से जिम बंद रहने से उनका काफी नुकसान हो चुका है। अब उन्हें किराया व अन्य बिल भी भरने है। जिसके कारण उन्हें इस समय काफी आर्थिक मंदी झेलनी पड़ रही है। जिसकी भरपाई कर पाने में उन्हें काफी समय लगेगा।