Home » Others » सन्नी एन्क्लेव के मालिक को 7 रिमांड पर भेजा

सन्नी एन्क्लेव के मालिक को 7 रिमांड पर भेजा

चण्डीगढ़। प्रॉपर्टी के नाम पर सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठग्गी कर चुके सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल सिंह बाजवा को आज कोर्ट द्वारा 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। जरनैल सिंह भाजवा पर प्रॉपर्टी फ्रॉड के करीब 50 से ज्यादा मामले दर्ज है। जिसके चलते कुछ दिन पहले कोर्ट के कड़े आदेश के बाद खरड़ पुलिस के एसएचओ द्वारा जरनैल सिंह को अरेस्ट किया गया था।

हालांकि पिछले साल 2019 से ही जरनैल सिंह के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी कर दिए गए थे लेकिन वह लम्बे समय से फरार था। जिसके चलते कोर्ट द्वारा पिछले साल अगस्त माह में ही उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही 7 दिन के रिमांड पर भी भेज दिया गया है।

इस रिमांड के दौरान जरनैल सिंह बाजवा से सेक्टर-39 के रहने वाले जसप्रीस सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर पूछताछ की जाएगी। जसप्रीत सिंह ने जरनैल सिंह से 34 लाख रूपये का एक प्लॉट खरीदा था।

बाजवा ने जसप्रीस सिंह से 27 लाख रुपये की राशी लेने के बाद भी प्लॉट जसप्रीत को नहीं दिया था। जिसके बाद बाजवा ने शिकायतकर्ता जसप्रीत को उसी कीमत पर किसी दूसरी लॉकेशन में प्लॉन देने की बात कही लेकिन जसप्रीत ने वहां प्लॉट लेने से मना कर दिया और अपनी दीए हुए 27 लाख रूपये वापिस मांगे थे।

जो कि जरनैल सिंह बाजवा द्वारा वापिस नहीं लौटाए गए तो जसप्रीत ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जरनैल सिंह पर IPC की धारा 406 और 420 के तहत दर्ज किया गया था।

इसी मामले को लेकर जरनैल सिंह से इन 7 दिनों के रिमांड पर सवाल जवाब पूछे जाएंगें। इसके अलावा भी जरनैल सिंह पर कई मामले दर्ज है। जिनकों लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी।