Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ की कोरोना मामलों की ग्रोथ रेट दिल्ली व महाराष्ट्र से भी अधिक

चण्डीगढ़ की कोरोना मामलों की ग्रोथ रेट दिल्ली व महाराष्ट्र से भी अधिक

चण्डीगढ़। शरह में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि अब शहर की कोविड विकास दर 4.6 % हो चुकी है। जिसके बाद शहर कोरोना मामलों की ग्रोथ रेट की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि पहले दिल्ली व महाराष्ट्र में कोरोना विकास दर देश में सबसे अधिक थी।

लेनिक दिल्ली और महाराष्ट्र में अब कोरोना की गति पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। जिसके बाद अब वहां कोरोना के नए मरीजों के आने की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है। वहीं चण्डीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज गति से बढ़ रही है कि अब दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे कोरोना हॉटस्पॉट राज्यों को पिछे छोड़ चुकी है।

चण्डीगढ़ में औसत विकास दर इस समय 4.6 % है वहीं दिल्ली में औसल विकास दर 0.8 % है जबकि महाराष्ट्र की औसत विकास दर 2.4 % दर्ज की गई है।

जिसके अनुसार अब तक पहले स्थान पर 4.9 % की औसत विकास के साथ पंजाब पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर चण्डीगढ़,  तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश 3.2 %, चौथे स्थान पर महाराष्ट्र 2.4 %, पांचवे स्थान पर दिल्ली 0.8 %, वहीं छठे स्थान पर हरियाणा है जिसकी औसत विकास दर 2 % है।

शहर में शुरूआत में बापूधाम को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया था क्योंकि काफी लंबे समय तक बापूधाम से बड़ी संख्या में लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे। लेकिन जुलाई माह से शहर के लगभग हर कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने लगे हैं।

वर्तमान समय में न सिर्फ शहर के अन्य लोग बल्कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आना शुरू हो गया है। जिस कारण शहरवासियों के लिए कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

प्रशासन के साथ शहरवासियों को भी बरतनी होगी सतर्कता

कोरोना वायरस के इतनी तेज गति से हो रहे फैलाव को देखते हुए आने वाले कुछ ही दिनों में चण्डीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। इस समय कोरोना की गति को धीमा करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है लेकिन कोरोना की रफ्तार पर रोक केवल प्रशासन द्वारा ही नहीं बल्कि हर शहरवासी के द्वारा सतर्कता बरतने के बाद ही लगाई जा सकती है।

इसलिए प्रशासन की मदद के साथ-साथ शहर के हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह नियमों का सही ढंग से पालन करें और जिनता हो सके खुद बचाव करें ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।

वीरवार को शहर में 57 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे । जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1327 तक पहुंच गयी थी। वहीं शुक्रवार को चंडीगढ़ में  47 मरीज संक्रमित मिले थे। इनमें PGI के एमएस के पर्सनल सेक्रेटरी भी शामिल थे ।  जबकि शनिवार को  चंडीगढ़ में संक्रमण के 52 नए केस सामने आए  और एक बुजुर्ग की मौत हो गई थे।

Note: Picture is for representative purpose only.