फिल्म सितारों के लिए सोशल मीडिया कितनी जरूरी है, यह लॉकडाउन के दिनों में साफ दिख रहा है। सभी कलाकार इसी के जरीए फैंस से जुड़े हैं। लेकिन यह एक गोरखधंधा भी हो सकता है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फेक और पेड फॉलोअर्स को लेकर हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पेज को ट्रैक कर रही है।
इसी कड़ी में बॉलीवुड रैपर-सिंगर बादशाह पर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फेक व्यूज खरीदने के आरोप लगे थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बादशाह से पूछताछ की। मुंबई पुलिस ने कहा कि बादशाह ने अपने गाने के लिए 72 लाख में 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे।
बादशाह अपने गाने ‘पागल है’ के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने फेक व्यूज खरीदे। मुंबई पुलिस का दावा है कि पूछताछ में बादशाह ने यह स्वीकार भी कर लिया कि उन्होंने अपने गाने के फेक फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए एक एजेंसी को करीब 72 लाख रुपये दिए थे।
बादशाह से पूछताछ
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बादशाह से पूछताछ की। पुलिस का यह सवाल जवाब लगभग नौ घंटे तक चला। इस गाने को अब तक करीब 27 करोड़ लोग देख चुके हैं। अब सिंगर से तीसरी बार पूछताछ सोमवार को पूछताछ होगी।
बादशाह का बयान
इस बीच बादशाह ने बयान दिया है कि, ‘मैंने मुंबई पुलिस से बातचीत की। मैंने अपनी ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया है। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोपों को मैंने नकार दिया है और यह साफ कर दिया है कि मैं इस तरह के काम में कभी लिप्त था ही नहीं। इस मामले की जांच कर रही ऑथोरिटी पर मुझे पूरा भरोसा है। जिन लोगों ने मेरे प्रति चिंता जताई मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
कई बड़े नाम आए सामने
पुलिस अब फेक और पेड फॉलोअर्स को लेकर हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पेज को ट्रैक कर रही है। उनकी जांच में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनस समेत करीब 10 और सेलिब्रिटीज के नाम फेक फॉलोअर्स की लिस्ट में सामने आए हैं।
फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि उन्हें करीब 54 ऐसी फर्म मिली हैं जिनका कनेक्शन फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम से है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच और साइबर सेल के सदस्यों के साथ फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स घोटाले मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।