Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ में 100 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज

चण्डीगढ़ में 100 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज

चण्डीगढ़। सोमवार को कोरोना के कुल 100 मरीजों के कोरोना को मात देकर अपने घर वापसि की। ये 100 मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। जहां से पूरी तरह स्वस्थ हो जाने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गिया।

शहर में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज मिला है। डिस्चार्ज हुए मरीजों में मनीमाजरा के 67 साल की महिला बुर्जुग, रामदरबार की 25 साल की युवती, सेक्टर-28 की 55 साल का पुरूष, सेक्टर-61 की 63 साल महिला, पीजीआई कैम्पस के 29 साल के पुरूष, मनीमाजरा का 39 साल का पुरूष, सेक्टर-28 का 54 साल का पुरूष, सेक्टर-44 का 39 साल का पुरूष, बापूधाम का 48 साल का पुरूष, सेक्टर-49 का 44 साल का पुरूष, सेक्टर- 47 का 14 पुरूष, सेक्टर-42 का 69 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-40 की 45 साल की महिला, सेक्टर- 21 की 12 साल की बच्ची, सेक्टर-21 की 52 साल की महिला, सेक्टर-21 से 20 साल की महिला और 11 साल का बच्चा , मनीमाजरा से 30 व 33 साल के दो पुरूष, सेक्टर-44 से 30 साल का पुरूष समेत कुल 100 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।इनमें से जिन लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है उन्हें अभी कुछ दिनों के लिए हॉम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

80 नए संक्रमित मामले आए सामने

शहर में जहां 100 मरीजों के डिस्चार्ज होने से थोड़ी राहत महसूस हुई वहीं 80 नए मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई। शहर में अब तक 1595 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। जबकि कुल 1004 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है वहीं अब शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 565 केस एक्टिव है।

कोरोना संक्रमित पाए गए नए मामलों में सोमवार को 24 पेशेंट की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि अन्य 56 पेशेंट के सैंपल पॉजिटिव आए। संक्रमित पाए गए मरीजों में मनीमाजरा की 25 साल की महिला है। जिसके परिवार के 7 सदस्य है, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

इसके अलावा रायपुर खुर्द की 26 सामल की महिला, ये PGI में काम करती है, सेक्टर- 41 का 18 साल का लडक़ा, सेक्टर-46 का 28 साल का लडक़ा, रामदरबार को 28 साल का युवक, मनीमाजरा का 45 वर्षीय पुरूष , सेक्टर-52 की 16 साल की बच्ची, सेक्टर-44 की 60 साल की महिला 54 साल का पुरूष आदि समेत कुछ 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन मरजों के परिवार के सभी अन्य सदस्यों के भी सैम्पल ले लिए गए है। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।