Home » Lifestyle » सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ लाने वाला ये Binod आखिर है कौन?

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ लाने वाला ये Binod आखिर है कौन?

इंटरनेट की दुनिया में आज कल सिर्फ एक ही नाम है जो खूब ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर बिनोद नाम ट्रेंड में है। जहां कही भी देखों सिर्फ इसी नाम के चर्चे है।

इस नाम को लेकर सोशल मीडिया में हर जगह मीम्स बनाए जा रहे है, तरह-तरह की फनी वीडियो बनाई जा रही है साथ सोशल मीडिया में हर जगह कमेंट्स में भी सिर्फ Binod नाम ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

आखिर कौन है ये Binod?

दरअसल पर यूट्यूब पर Slay Point करके एक यूट्यूब चैनल है जो अक्सर अपने चैनल पर लोगों से सवाल-जबाव करते हुए लोगों की टांग खिंचाई करते रहते है। इस चैनल पर मजाक-मजाक में देश व सोशल मीडिया से जुड़े बड़े मुद्दों पर बात करते हुए लोगों की राय जानी जाती है।

इस यूट्यूब चैनल ने 15 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला ‘Why indian comment section is garbage’   जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा की लोग कैसे कमेंट्स सेक्शन में जाकर कुछ भी कमेंट कर देते है।

अब इस वीडियों को देखने के बाद यूट्यूब पर लोगों ने इनकी इस वीडियों पर कमेंट्स करने शुरू किए। जहां एक Binod Tharu नाम के व्यक्ति ने कमेंट किया लेकिन इस व्यक्ति ने कमेंट में अपना नाम Binod लिख दिया। जिसे कुछ लोगों ने लाइक भी कर दिया।

इसके बाद वीडियो के टॉपिक को छोडक़र लोगों ने कमेंट्स में इस Binod नाम के व्यकित पर चर्चा करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते ये नाम यूट्यूब पर हर वीडियो के कमेंट सेक्शन में वायरल होना शुरू हो गया। ये Binod नाम यूट्यूब से निकलकर सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रेंड करने लगा। लोगों ने Binod के नाम के कई तरह के फनी मीम्स बनाए।

जिसके बाद एक व्यक्ति ने Paytm को अपने ट्वीटर अकांउर का नाम बदलकर Binod रखने का चैलेंज कर दिया। Paytm ने भी प्रतिक्रिया दिखाते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट का नाम बदलकर Binod कर लिया। जिसके बाद से ये लोगों द्वारा मजाक का एक विषय बन गया। हर मुद्दे के कमेंट्स में केवल Binod पर ही चर्चा होने लगी।

देखिए जनता ने #Binod पर कैसे-कैसे मीम बनाए, क्योंकि ट्रेंड का मज़ा तो बस उसी में है।

हम सभी के मन में बिनोद बसा है। इसलिए लो ये मीम नवाज़ वाला।

पर जो नवाज़, शरीफ है। ट्विटर न चलाए हो, बिनोद को यूट्यूब से न जान पाया हो, वो ऐसे दिग्भ्रमित बैठा होगा।

जिन्हें बिनोद का अब भी पता नहीं है, वो पाषाणकाल में जी रहे हैं। कभी न कभी जागेंगे।

‘क्या चल रहा है’ वाले खरखोंचू सवाल का अंतत: जवाब मिल गया

बिनोद महेंद्र बिनोदबली भी हो सकता है

बिनोद एक नाम नहीं एक ब्रांड है

और अंत में मोदीजी