पंचकूला में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि। पंचकूला में कल देर रात से अबतक 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आए हैं सामने। पंचकूला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है। सेक्टर-4 के 72 वर्षीय बुजुर्ग ने अब कोरोना से दम तोड़ दिया है। परिवार के बाकि सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद भी उन्होंने बुजुर्ग का टेस्ट नहीं करवाया था जिस कारण उनकी हालत और अधिक खराब हो गयी और उनकी मौत हो गयी। 25 मरीज़ हुए डिस्चार्ज।
वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अभयुपुर के 48 व 23 साल के पुरूष, सेक्टर-4 की 70 साल की बुर्जुग महिला, 46 साल का पुरूष, 72 साल का पुरूष, 20 साल की युवती, सेक्टर- 14 का 34 साल का पुरूष, सेक्टर-8 का 45 साल का पुरूष, 21 साल की युवती, 45 साल की महिला, 34 साल का पुरूष व 15 साल की लडक़ी, सेक्टर-9 की 44 साल की महिला, 19 साल की युवती, 56 साल की महिला, 63 साल का पुरूष, 20 साल की महिला आदि समेत जिले के कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि इनमें से 12 मरीज बाहर के है।
शहर में अब तक 23889 टेस्ट किए जा चुके है, जिनमें से 22,080 टेस्ट की रिर्पोट नेगेटिव आई है। इस समय 1209 के पॉजिटिव पाए जा चुके है। जिनमें से 615 मरीज ठीक होकर वापिस घर लौट चुके है। वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। उन्होंने बताया कि 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों में सेक्टर 10 के ऐक्सिस बैंक के 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।