चण्डीगढ़। मनीमाजरा थाने की पूर्व SHO को 5 लाख रूपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुछ दिन पहले जसविंदर कौर ने अपने बेटे की शादी के लिए जमानत की मांग की थी। जिसमें जसविंदर कौर ने कोर्ट से 3 दिनों की जमानत मांगी थी।
लेकिन अब कोर्ट द्वारा उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए केवल 14 अगस्त को बेटे की शादी के दिन 7 घंटे की जमानत दी है। जिसके बाद अब पूर्व SHO जसविंदर कौर अपने बेटे की शादी में 7 घंटे के लिए शामिल हो सकेंगी।
मनीमाजरा की पूर्व SHO पर 5 लाख रुपये की रिश्ववत मामले के आरोप था। जिसके बाद उन्हें नौकरी से भी सस्पैंड कर दिया गया था। साथ ही उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी कर दिए गए थे।
लेकिन लंबे समय तक फरार रहने के बाद SHO ने 25 जुलाई को अपने आप ही CBI में सिरेंडर कर दिया था। जिसके बाद उसे न्यायायिक हिरासत के बाद जैल भेज दिया गया था। अब SHO ने कोर्ट से अपने बेटे की शादी में उपस्थित होने के लिए 3 दिन की जमानत मांगी थी।
14 अगस्त को जसविंदर कौर के बेटे गुरमीत सिंह की शादी है। जिसके लिए जसविंदर कौर ने 13 से 15 अगस्त तक की जमानत मांगी थी। याचिका में जसविंदर कौर ने जमानत मांगते हुए कहा था कि वह इन तीन दिनों के दौरान केस से संबंधित किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलेंगी। साथ ही 3 दिन पूरे हो जाने के बाद वह अपने आप फिर से सिरेंडर कर देंगी।
लेकिन कोर्ट द्वारा जसविंदर कौर को सिर्फ 7 घंटे की जमानत दी गई है।