Home » Others » चंडीगढ में निजी लैब घर से कोरोना के सैंपल ले सकेगी : मनोज परीदा

चंडीगढ में निजी लैब घर से कोरोना के सैंपल ले सकेगी : मनोज परीदा

चंडीगढ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब निजी लैब शहर में घर से कोरोना के सैंपल ले सकेंगे और फिर उसकी रिपोर्ट की जानकारी दे सकेंगे। यह जानकारी एडवाइजर मनोज परिदा ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में अब घर से RT PCR और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से सैंपल लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि WHO के दिशा-निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ की जनसंख्या के अनुसार रोजाना 148 टेस्ट किए जाने की सलाह की गई है, लेकिन प्रशासन रोजाना करीब 415 टेस्ट कर रहा है। उन्होंने लिखा कि चंडीगढ़ ने पिछले दिनों में कोरोना की जांच दोगुना कर दी है।

परिदा ने बताय कि टेस्ट की रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के बिच में आ जाएगी।