Home » Others » चंडीगढ़ पार्कों में लग सकती है ऐंट्री फीस

चंडीगढ़ पार्कों में लग सकती है ऐंट्री फीस

चण्डीगढ़। दुनिया भर में छाए कोरोना के प्रकोप ने आर्थिक व्यवस्था को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है। पुरी दुनिया व देश के साथ चण्डीगढ़ नगर निगम भी इस समय आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है।

इसलिए इससे उभरने के लिए अब नगर निगम द्वारा शहर में बने पार्कों में सैर करने पर शुल्क लगाने का विचार कर रहा है। यह सुझाव हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से दिया गया है ताकि फंड की समस्या से जूझ रहे नगर निगम को थोड़ी राहत मिल सके।

10 से 20 रूपए का लग सकता है शुल्क

हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने नगर निगम की वित्तीया स्थिति को ठीक करने के लिए सैर करने के लिए आने वाले लोगों सेे 10 से 20 रूपये का शुल्क लगाने का सुझाव दिया है। जिसके लिए प्रतिदिन का पास व टिकट व्यवस्था लागू करने का सुझाव भी दिया गया है।

क्राफ्ड ने जताया विरोध

शहर के पार्कों में सैर करने पर भी शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर ‘चण्डीगढ़ रेजिडेंट एसोसिएशन वेल्फेयर फेडरेशन’ ने कड़ा विरोध जताया है। क्राफ्ड ने इस प्रस्ताव पर विरोध जताते हुए कहा कि यदि अब पार्कों में सैर के लिए भी लोगों को शुल्क देना पड़ेगा तो यह बड़े दुख की बात है।

चण्डीगढ़ में पार्क शहर की खुबसुरती बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को फिट रखने हेतु सैर व खेल-कूद के लिए बनाया गया है। ये कोई पर्यटन स्थल नहीं है जिसमें एंट्री के लिए टिकट ली जाए।

हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के सुझाव अनुसार इन बड़े पार्कों में लग सकता है शुल्क

नगर निगम की वित्तीय हालत सुधारने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने पार्कों में शुल्क लगाने के सुझाव के साथ-साथ शहर के कुछ बड़े पार्कों के नाम के सुझाव भी दिए है। इन पार्कों में  नगर निगम लगा सकता है शुल्क।

  • सेक्टर-16 का रोज गार्डन,
  • सेक्टर-31 का जैपनीज गार्डन,
  • सेक्टर-36 का फ्रेगरेंस पार्क,
  • सेक्टर-49 का वैली ऑफ एनिमल पार्क
  • मनीमाजरा की शिवालिक पार्क शामिल है।

दिसंबर में होने वाले गुलदाउदी शो पर लगी राेक

कमेटी की अगली बैठक 17 अगस्त को होगी, जिसमें पार्कों में एंट्री फीस लगाने की चर्चा होगी। यह प्रस्ताव भी तैयार किया गया है कि दिसंबर महीने में होने वाले गुलदाउदी शो और अगले साल फरवरी में होने वाले रोज फेस्टिवल का आयोजन इस बार नहीं होगा। कमेटी की अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।