पंचकूला। बुधवार को जिलें में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। बुधवार को कुल 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इनमें 6 आईटीपीबी के जवान भी शामिल है।
वहीं अन्य पॉजिटिव लोगों में सेक्टर- 27 से एक 25 साल की युवती, 48 साल की महिला, 18 साल की युवती, 15 साल की बच्ची व 21 साल का युवक, वहीं सेक्टर-20 से 14 साल की बच्ची, अभयपुन से कुल 4 लोग संक्रमित पाए गए। जिनमें 31वर्षीय , 36 वर्षीय, 35 वर्षीय पुरूष व 45 साल की महिला शामिल है। वहीं सेक्टर- 20 ,17,26, 23,राजीव कॉलोनी, अमरावती एन्कलेव, बरवाला से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। वहीं 4 मरीज पंचकूला के बाहर से भी यहां इलाज करा रहे है।
पंचकूला में अब तक कुल 24,174 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है। जिनमें से 22652 लोगों की रिर्पोट नेगेटिव पाई गई है जबकि अभी 272 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। पंचकूला में अब तक 1250 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। इनमें से 189 मामले दूसरे राज्यों व शहरों से है। कुल 684 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अब 372 केस एक्टिव है। कोरोना वायरस से अब तक पंचकूला में कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है।