Home » Others » इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर नहीं लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस, पार्किंग फीस व टोल चार्जेज भी राहत

इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर नहीं लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस, पार्किंग फीस व टोल चार्जेज भी राहत

चण्डीगढ़। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए ट्रांंसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा एक नई पॉलिसी बनाई गई है। पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर खरीददार को किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं भरनी होगी। साथ ही रोड टैक्स में भी इन्हें राहत मिलेगी। अन्य वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में अधिक छूट दी जाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वालों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिनमें रजिस्ट्रेशन फीस व रोड टैक्स का लाभ मिलने के साथ-साथ अन्य कई लाभ भी मिलेंगे। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा पॉलिसी तैयार की जा रही है।

जिसके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्किंग फीस व टोल चार्जेज भी नहीं भरने होंगे। साथ ही वाहनों को खरीदने पर कई तरह के लाभ व सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएगी। पॉलिसी के फाइनल होते ही ये सारे लाभ भी मिलने शुरू हो जाएंगें।

चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में 3 वाहनों को किया जा सकेगा चार्ज

शहर में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बना दिए गए है। इन चार्जिंग स्टेशनों में एक समय में 3 वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा। वाहनों के चार्जिंग में 4 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगें। शहर में अभी और भी कई सेक्टरों में चार्जिंग स्टेशन लगाने पर विचार किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को काफी प्रमोट किया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि 2023 तक शहर में ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल का लक्ष्य बनाया गया है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए सभी बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करने की तैयारियों में जुटी हुई है। कई बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन मार्किट में लांच भी हो चुके है। इनमें टाटा Nexon को इलेक्ट्रिक में लाई है। महिंद्रा की ईको पहले से ही चल रही है। Hyundai, Maruti सहित कई कंपनियां भी लांच करने की तैयारी में है।