Home » Others » चण्डीगढ़ के पार्कों पर शुल्क लगाने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया विरोध

चण्डीगढ़ के पार्कों पर शुल्क लगाने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया विरोध

चण्डीगढ़। नगर निगम की वित्तीय हालत को सुधारने के लिए शहर के कुछ बडे़ पार्कों पर एंट्री फीस लगाने का विचार कर रहा है। हालांकि ये सुझाव नगर निगम को हाॅर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से दिया गय है।

लेकिन इस तरह का सुझाव या फैसला शहरवासियों के लिए ठीक नहीं माना जा रहा है। इस फैसले पर पहले क्राफ्ड द्वारा विरोध जताया गया था।  अब इस सुझाव का विरोध रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जताया जा रहा हैं। उन्होंने इस फैसले को शहरवासियों के लिए बेहद दुखद बताते हुए इस सुझाव के निंदा की।

वहीं RWA के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व नेहा अरोड़ा ने इस फैसले को सरासर गल्त बताते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों पर बोझ डाला जा रहा हैं। इसलिए बजाए लोगों पर बोझ डालने के नगर निगम को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए अपने खुद के बेवजह खर्चों पर ध्यान देते हुए, उन्हें कम करना चाहिए। यदि शहर के लेागों को खुली हवा में सांस लेने के लिए भी पैसे देने पडे़ तो शहर के लिए इससे दुख की बात और कुछ नहीं हो सकती ।

शहर के लोगों ने भी इस फेसले पर नाराजगी जताई । लोगों का कहना है कि शहर के पार्कों में सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चें जाते हैं ताकि वह मानसिक तनाव को कम कर सके और बच्चे पार्क में खेल कूद सकें, लेकिन यदि पार्क में एंट्री के भी पैसे वसूल किए जाएंगें तो छोटे बच्चे व बुजुर्ग जो इस समय कमा नहीं सकते वह कहां जाएंगें।

लोगों का कहना है कि यदि ऐसे ही कभी पार्किंग, कभी पार्क में एंट्री शुल्क लगता रहा तो आने वाले समय में हो सकता है कि मंदिर, मस्जिद , गुरूद्वारों में भी शुल्क लगा दिया जाए। तो गरीब लोग आखिर कहां जाएंगें।