चण्डीगढ़। इंटरनेशनल एयरपोर्ट चण्डीगढ़ से चेन्नई, लखनऊ और जयपुर के लिए अब सीधी उड़ान की शुरू कर दी गई है। सोमवार से ही चण्डीगढ़ से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान की शुरूआत कर दी गई है। वहीं चेन्नई के लिए 16 अगस्त यानि रविवार को पहली फ्लाइट भेजी गई थी। ये उड़ान हफ्ते में तीन दिन यानि सोमवार, वीरवार और रविवार को भेजी जाएगी। चेन्नई के लिए फ्लाईट जो शाम 5:10 पर आएगी और 5:50 बजे यहां से जाएगी।
वहीं लखनऊ के लिए भी चण्डीगढ़ एयरपोर्ट से सीधी उड़ान भेजी जाएगी। ये सुविधा 25 अगस्त से शुरू की जाएगी। यह उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार को होगी। यह उड़ान सुबह 8:25 पर आएगी और दोपहर 1:55 बजे यहां से लखनऊ को रवाना होगी।
25 अगस्त से चंडीगढ़ से जयपुर और चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट होने जा रही है। यह फ्लाइट सोमवार से ही शुरू होनी थी, लेकिन एयरलाइंस ने इसके शेड्यूल में बदलते हुए 25 अगस्त कर दिया है। कोरोना के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है। यह उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार की होगी जो 12:55 पर आएगी और 9:25 पर रवाना होगी। जयपुर के लिए उड़ान 24 अगस्त से शुरू होगी। यह उड़ान सुबह 10:40 बजे आएगी जबकि 11:40 बजे यहां से रवाना होगी।
हालांकि की कोरोना के प्रकोप के कारण बहुत कम लोग ही यात्रा के लिए उड़ान सेवा का इस्तेमाल कर रहे है। जिस कारण अभी लॉकडाउन के बाद से उड़ान सेवा की शुरूआत काफी धीमी रही है लेकिन आने वाले समय में धीरे-धीरे इसमें सुधार की आशा की जा रही है। इससे पहले चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 13 उड़ान थीं। अब कुल 16 उड़ानें चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हो गई हैं।