Home » Corona Virus » JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला। दरअसल, NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही परीक्षा आयोजित कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है।

सुप्रीम कोट के जज अरुण मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि देश में कोरोना के कारण सभी महत्तपूर्ण काम रोक दिए गए है। लेकिन 1 पूरा साल क्यों बर्बाद होने दिया जाए? इसलिए उन्होंने साल बर्बाद नही कर सकते नीट व जी की परीक्षा टलाई नहीं जाएगी। परीक्षा जरूर होगी। जबकि परिक्षा होने के खिलाफ दायर याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सिंतबर में प्रस्तावित NEET और JEE परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित JEE  मेन और NEET यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी। लेकिन अब अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही JEE मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, वहीं NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

याचिका में कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (NTA) की तीन जुलाई की नोटिस रद्द करने का अनुरोध किया गया था। इस नोटिस के माध्यम से ही NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य, अप्रैल, 2020 और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) सितंबर में कराने का निर्णय लिया है। याचिका में प्राधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद ही इन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से कोविड-19  संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर JEE मेन और NEET यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कोरोनावायरस महामारी का जिक्र करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तीन जुलाई के नोटिस को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कोर्ट से मांग की गई थी कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, तब तक परीक्षा न कराई जाएं।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। जिसके अनुसार परीक्षा को टलाया नहीं जाएगा बल्कि परीक्षा तय समय अनुसार ही ली जाएगी। इसीलिए सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।