Home » Others » चण्डीगढ़ में शुरू होगी Covid-19 मोबाइल टेस्टिंग की सुविधा

चण्डीगढ़ में शुरू होगी Covid-19 मोबाइल टेस्टिंग की सुविधा

चण्डीगढ़। कोरोना के तेज गति से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे है। सोमवार को शहर में कोरोना की पॉजिटिव मामलों की अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली। एक ही दिन में 114 मामले मिलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

जिसके बाद प्रशासक वीपी सिंह बदनौर द्वारा सेक्टर-16 हॉस्पिटल को मोबाइल परीक्षण द्वारा कोरोना सैम्पल लेने के निर्देश दिए है। ताकि जल्द से जल्द शहर में मरीजों के कोरोना टेस्ट किए जा सके और संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके।

प्रशासन इस समय जल्द से जल्द कोरोना के नए मामलों का पता लगाने को लेकर काम कर रहा है। खासतौर से ऐसे पेशेंट्स, जिन्हें पहले से ही कई बीमारियां हैं, उन पर फोकस किया जाएगा। प्रशासक ने GMSH-16 को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द मोबाइल टेस्टिंग फैसेलिटी को शुरू करें, ताकि टेस्टिंग टीम मोबाइल वैन में शहर में जा सकें और सैंपल कलेक्ट कर सकें। ऑन द स्पाॅट टेस्ट रिजल्ट भी दे सकेंगे।

शहरवासियों के लिए इस तरह की सुविधा लाभकारी सिद्ध होगी। क्योंकि बहुत से लोग जो हॉस्पिटल में जाकर टेस्ट करवा पाने में असमर्थ रहते है। उन्हें उनके पास जाकर उनका टेस्ट किया जा सकेगा और इससे समय रहते पॉजिटिव मरीज को उचित इलाज दिया जा सकेगा। समय रहते मरीजों को इलाज देने से शहर में कोरोना के कारण बढ़ रही मौतों को कम किया जा सकेगा।

Note: Picture used for representational purpose only.