Home » Others » पंजाब की तर्ज पर चण्डीगढ़ में भी लिए जा सकते है कोरोना मामलों से जुड़े बड़े फैसले

पंजाब की तर्ज पर चण्डीगढ़ में भी लिए जा सकते है कोरोना मामलों से जुड़े बड़े फैसले

चण्डीगढ़। शहर में कोरोना महामारी के कारण संक्रमितों के मामले बहुत ही तेज गति से बढ़ते ही जा रहे है। जिसके चलते आज चण्डीगढ़ के बड़े अधिकारियों की मीटिंग होने वाली है। जिसमें शहर में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए कई बड़े फैसले लिए जाने के उम्मीद की जा रही है।

चण्डीगढ़ में भी लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू

पंजाब ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरतते हुए पंजाब में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है, साथ ही नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करके शाम 7 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है।

जिसके बाद चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है। हालांकि चण्डीगढ़ में पहले से ही सख्त कदम उठाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही थी। जिस पर आखिरी निर्णय आज हो रही वॉर रूम मीटिंग में लिया जाएगा। साथ ही शहर की मार्केट्स में ऑड-ईवन सिस्टम भी फिर से लागू किया जा सकता है। नाइट कर्फ्यू की समय अवधी का लेकर भी चर्चा की जाएगी।

Note: Picture is just for representative purpose.