चण्डीगढ़। शहर के श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल में जल्द ही कोरोना के लिए आयुर्वेद मेडिसिन ट्रायल शुरू होने जा रहा है। ये आयुर्वेद मेडिसिन ट्रायल उन कोरोना संक्रमित मरीजों पर किया जाएगा। जिनमें कोरोना के हल्के लक्ष्ण है।
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से एक स्पेशल टीम तैयार की गई है। जो कोरोना के हल्के व कम लक्ष्ण वाले मरीजों को आयुर्वेदिक अश्वगंधा टैबलेट और शुंठी कैप्सूल द्वारा उनका इलाज व उनकी बॉडी में कोरोना संक्रमण को लेकर आ रहे बदलावों को लेकर जांच करेगी।
इसका अध्ययन पटियाला में श्वसन विकारों के लिए केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के सहयोग से किया जाएगा।आयुष मंत्रालय द्वारा इस ट्रालय व सर्वेक्षण के लिए अनुमति दी गई है।
करीब 70 मरीजों पर किया जाएगा ट्रायल
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से करीब 70 कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसका ट्रायल किया जाएगा। जिन्हें एलोपैथिक उपचार दिया जाएगा। जिसके बाद इन मरीजों में हो रही रिकवरी या किसी भी तरह के परिवर्तन की गंभीरता से जांच की जाएगी।
Note: Picture is just for representative purpose.