चण्डीगढ़। यूटी प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से चण्डीगढ़ पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स व रोजगार की तलाशा में आए लोगों को सुविधा देने के लिए एक खास तरह की पहल की गई है। जिसमें प्रशासन बाहर से स्टूडेंट्स व अन्य जरूरतमंद लोगों को सस्ती किराए पर मकान उपलब्ध कराएगा।
इन किराए पर दिए जाने वाले मकानों की कीमत सिर्फ 2000 रूपए ही ली जाएगी। प्रशासन की पहल शहर में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगी क्येांकि शरह के सेक्टर्स में स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए पीजी काफी मंहगी कीमत पर किराए पढ़ चढ़ाए जाते है। जिन्हें अफाॅर्ड कर पाना हर एक स्टूडेंट्स के मुश्किल होता है। सस्ते मकान की तलाश में वह दर-दर भटकतेे रहतेे है।
शहर में किराए पर चढ़ाए जाने वाले मकानों व पीजी की किमत 10000 हजार व कही-कही तो इससे भी अधिक मांगी जाती है। इसलिए प्रशासन द्वारा उठाया ये कदम सरहानिया है। मलोया में बने फ्लैट्स कोकिराए पर चढ़ाया जाएगा
सस्ते रेंट पर घर प्रोवाइड करवाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काॅम्प्लेक्स योजना को चंडीगढ़ में इम्प्लीमेंट किया जाएगा। अभी हाउसिंग बोर्ड के मलोया में बने फ्लैट्स को प्रशासन द्वारा किराए पर चढ़ाया जाएगा।
दरअसल हाउसिंग बोर्ड द्वारा मलोया में बनाए करीब 2,195 स्माल फ्लैट्स अभी तक खाली पड़े है। अब चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा फैसला किया गया है कि इन फ्लैट्स को कम कीमत पर किराए पर चढ़ाया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन और मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के बीच एमओयू होगा।
2000 मकानों को आगे 25 साल के लिए रेंट पर दिया जाएगा
यह है याेजनारू जहां भी सरकारी मकान खाली हैं उनको इस स्कीम के तहत यूज किया जा सकता है। स्कीम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) में चलाया जाएगा। इन 2000 मकानों को आगे 25 साल के लिए रेंट पर दिया जाएगा। जो कंपनी सेलेक्ट होगी वह एक फिक्स अमाउंट चंडीगढ़ प्रशासन को देगी। 2 साल बाद किराए में होगी 8% बढ़ोतरी की जाएगी।
योजना शहर में लागू करने के लिए एक एजेंसी को किया जाएग हायर
यह योजना शहर में लागू करने के लिए एक एजेंसी को हायर किया जाएगा। जो इस मामले की पूरी जांच करेगी। इस योजना के लिए CHB को नोडल एजेंसी बनाया गया है और सेक्रेटरी हाउसिंग को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
Note: Picture is just for representative purpose.