Home » Videos » बड़ा सवाल: लॉकडाउन में क्यों खुले है शराब के ठेके?

बड़ा सवाल: लॉकडाउन में क्यों खुले है शराब के ठेके?

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजाें की संख्या को देखते हुए एक बार फिर ट्राईसिटी के तीन शहर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला को दो दिन शनिवार और रावेवार को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे। शहर की सभी मार्केट, सरकारी ऑफिस, मॉल में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी जगहों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन पंचकूला शहर में सभी शराब के ठेके खुले हुए है और लोग भी शराब खरीदने के लिए जा रहे है।

क्या शराब बेचना Essential सेवाओं में आता है?

शहर में सभी शराब के ठेके खुले हुए है। अब बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या प्रशासन द्वारा शराब के ठेको को खोलने कि इजाज़त दी गयी है? क्या शराब बेचना सरकार के लिए इतना ज़रूरी है? क्या शराब बेचना आवश्यक सेवाओं में आता है? जो लोग शराब खरीदने आते है उनसे कोरोना वायरस का संक्रमण फलने का खतरा नहीं है?
अगर ऐसा है तो बाकि दुकानों को बंद क्यों रखा गया है। शहर में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजाें की संख्या को देखते हुए वीकेंड लोकडॉन लगाया गया है। जिसमे सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुडी मार्केट, सरकारी ऑफिस, मॉल को खोलने कि अनुमति दी गयी है।

जनता कि मांग है कि अगर शराब के ठेको को खोना इतना हे ज़रूरी है तो उन्हें भी अपनी दुकाने खोलने कि अनुमति दी जाये और अगर नहीं तो इन्हे भी बंद किया जाये।