चण्डीगढ़। 26 अगस्त की शाम से चण्डीगढ़, पंजाब व हरियाणा में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो 26 अगस्त को हल्की बारिश से शुरूआत होगी लेकिन 27 अगस्त को शहर में भारी बारिश के आसार है। जिसके बाद 30 अगस्त तक इसी तरह बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से हवाए चलनी शुरू हुई है। जिससे निम्न हवाओं का दबाव बनने लगा है। इन हवाओं को असर उत्तर भारत पर भी पड़ेगा। जिससे यहां एक बार फिर से अच्छी बारिश होने के आसार होंगे। साथ ही अरब सागर से भी कुछ हवाएं भारत के इलाकों में आने की संभावना है।
आने वाले तीन दिन में 100 mm से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है। अगस्त में महीने में अब तक 419 mm बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो फिलहाल दस साल में सबसे ज्यादा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूतनम तापमान 25 डिग्री के बीच रिकार्ड किया जा सकता है।