Home » PassengerTrain » पंचकूला में आज 77 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, एक कि मौत

पंचकूला में आज 77 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, एक कि मौत

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में 77 मामले पोजिटिव आए। इनमें पंजाब के 3, चण्डीगढ व यमुनानगर के 1 -1, अम्बला के 2 मामले सहित 7 बाहर के शामिल है। अब तक जिला में कुल 2471 मामले आए हैं जिनमें से 478 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 56 मामले आए हैं इनमें पिंजौर में 15, सुरजपुर में 13, रायपुररानी में 9, एमडीसी सैक्टर 5 व सैक्टर 15 में 3-3 तथा सैक्टर 7 व 12 में दो-दो मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार नानकपुर, कोट, सैक्टर 4, 5, 6, 10, 16, 21 व 25 में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 31542 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 28651 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 421 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1979 पोजिटिव मामले आए है जिनमें 1238 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 724 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।