Home » Videos » Unlock 4.0 के पहले दिन पंचकूला में सामने आये 236 कोरोना संक्रिमत मामले

Unlock 4.0 के पहले दिन पंचकूला में सामने आये 236 कोरोना संक्रिमत मामले

पुरे देश में Unlock 4.0 शुरू हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की कोरोना ख़तम हो गया है। शहर में नाईट कर्फ्यू ख़तम कर दिया गया है। होटल में बार खोलने की अनुमति देदी गयी है। लोगो को अब और सतर्क रहना होगा क्योंकि Unlock 4.0 में मिली छूटों से संक्रमण फैलने का दर और भड़ गया है।

ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। चंडीगढ़ और मोहाली में तो पहले ही एक दिन में संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है। लेकिन पंचकूला में पहली बार इतना बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक पंचकूला में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 236 कोरोना मरीज सामने आए हैं। ये सभी मामले पंचकूला के अलग-अलग सेक्टरों व क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलाें व राज्यों से हैं। वहीं दो ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की इन सभी मामलों की पुष्टि की है।

इनमें से 104 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट से पॉजिटिव पाए गए हैं,वहीं 112 की रिपोर्ट पेंडिंग सैंपलों से आई है। इनके अलावा पंचकूला की कोविड लैब में 20 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं जिन दो की मौत हुई है उनमें पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में सेक्टर- 19 निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति के अलावा पंचकूला निवासी एक और मरीज शामिल है जिसकी मोहाली के अस्पताल में मौत हुई है।

Note: Picture is just for representative purpose.