चण्डीगढ़। क्वारंटीन कोरोना में मरीजों के इलाज व देखभाल के दावे तो बहुत किए जा रहे हैं लेकिन मरीजों को प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। UT प्रशासन द्वारा कोरोना में मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए उनके इलाज के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। शहर के कई मरीजों को इस समय इलाज के लिए अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर्स में भर्ती किया गया है लेकिन इस सेंटर्स की हालत इतनी दयनीय है कि मरीजों में सुधार होने के बजाए, उनकी हालत और अधिक बिगड़ती जा रही है।
मरीज़ों को नहीं मिल रहा समय पर खाना
क्वारंटीन सेंटर्स में मरीजों को भर्ती तो कर दिया गया है लेकिन वहां उनकी सेवा के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। PU के इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल में मरीजों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जहां मरीजों द्वारा सुविधा न मिलने पर हंगामा किया गया।
यहां क्वांरटीन मरीजों की शिकायत है कि उन्हें यहां देखने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। मरीज़ों को न तो सही समय पर नाश्ता ही पहुंचाया जाता है, न ही रात का खाना सही समय पर मिल पाता है।
मरीजों ने बताया कि बार-बार कहने पर भी कोई डॉक्टर नहीं आता। यहां तक की मरीजों को जो हेल्पलाइन नंबर (01722920671) दिया गया है। वह भी हमेशा बंद आता है। वहां मौजूद कर्मचारियों को यदि डॉक्टर्स को बुलाने के लिए कहते है, तो वह भी कुछ नहीं करते हैं। जिस कारण मरीजों को हालत बिगड़ती ही जा रही है। मजबूर होकर उन्हें हंगामा करना पड़ता है लेकिन बावजूद इसके कोई भी वहां नहीं आता।