चण्डीगढ़। PGI डॉक्टर्स ने सफल हार्ट ट्रांसप्लांट कर 13 साल के बच्चे को दिया नया जीवनदान। ये PGI के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई। दरअसल जिस बच्चे का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया, वह बच्चा कोरोना संक्रमित था। इसीलिए इस सर्जरी को लेकर PGI के डॉक्टर्स द्वारा काफी सर्तकता बरती गई। साथ ही डॉक्टर्स ने बच्चे की सफल सर्जरी करने में विजय हासिल की।
इस 13 साल के बच्चे ने हार्ट ट्रांसप्लांट के साथ-साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी को भी मात दी। PGI के डॉक्टर्स का कहना है कि 13 साल के कृष्णा ने इस सर्जरी के दौरान बहुत साहस दिखाया। जिससे डॉक्टर्स को उसका इलाज करने में कम परेशानी हुई।
बच्चे में माता-पिता चण्डीगढ़ के सेक्टर-30 में रहते है। उन्होंने अपने बेटे की सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर्स का आभार जताया। उनका कहना है कि वह अपने बच्चे की हालत देखते हुए उसके जीने की उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन PGI के डॉक्टर्स ने उसे एक बार फिर से जीवनदान दे दिया है। जिसके लिए वह सदा PGI के पूरे स्टाफ के आभारी रहेंगे । बच्चे की सफल सर्जरी में पीजीआइ के प्रो. जीडी पुरी, प्रो. हरकांत सिंह बैरिया, प्रो. अजय बहल और प्रो. विपिन कौशल में सहयोग रहा।
साथ ही कृष्णा के माता-पिता ने उस मृत डोनर के परिवार को भी उनकी बच्चे की जान बचाने में मदद के लिए आभार प्रकट किया। PGI ने इतने मुश्किल केस में सफलता हासिल करने के साथ-साथ एक बार फिर से इतिहास रच दिया।