Home » Others » सेक्टर-17 से वापिस सेक्टर-26 में शिफ्ट होगी मंडी

सेक्टर-17 से वापिस सेक्टर-26 में शिफ्ट होगी मंडी

चण्डीगढ़। कोरोना महामारी के कारण शहर में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुविधा देने के लिए सेक्टर-26 में बनी सब्जी मंडी को अस्थाई तौर पर सेक्टर-17 के बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया था। जिसे काफी लंबे समय तक सेक्टर-17 में ही रखा गया।

हालांकि मंडी को सेक्टर-17 से हटाने के लिए काफी विवाद हुआ लेकिन प्रशासन को ये फैसला ले पाने में काफी समय लगा कि मंडी को वापिस सेक्टर-26 मंडी भेजना है या फिर सेक्टर-39 में बनाई जा रही नई मंडी में शिफ्ट करना है।

अतः बुधवार को चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सब्ज़ी मंडी को सेक्टर-17 के बस स्टैंड से उसके पुराने स्थल, सेक्टर 26, में वापस शिफ्ट करने के निर्देश दिए। प्रशासक ने मंडी को सेक्टर-26 में अपनी जगह पर भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

अगले हफ्ते में ही बस अड्डे को खाली करने का काम शुरू हो जाएगा। बापूधाम में ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के बाद सब्जी मंडी को सेक्टर-17 बस स्टैंड में शिफ्ट किया गया था।