चण्डीगढ़। कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले शहर की कुछ मार्केट्स में ऑड-ईवन सिस्टम लगा दिया गया था। लेकिन अब इस ऑड-ईवन सिस्टम को हटा दिया गया है। बुधवार को प्रशासक की प्रमुखता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। प्रशासक ने निर्देश दिए कि शहर की मार्केटों में आड-ईवन फार्मूला आगामी 4 सितम्बर से पूरी तरह खोल दिया जायेगा।
केंद्र से जारी निर्देशों के तहत चण्डीगढ़ अनलॉक 4.0 में करीब 95 फीसदी काम खुल गया है। अब कुछ ही चीजें बंद हैं, जिनमें स्कूल-कॉलेज, अपनी मंडी और दूसरे राज्यों को जाने वाली बसें। प्रशासन जल्द ही बसें भी शुरू करने जा रहा है, जबकि स्कूल-कॉलेज को लेकर केंद्र की तरफ से ही फैसला होना है।
छोटे दुकानदारों को ऑड-ईवन सिस्टम लागू होने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी। दुकानदारों ने यह भी विश्वास दिलाया कि ऑड-ईवन सिस्टम हटाने के बाद भी सभी दुकानदार शारीरिक दूरी और प्रशासन द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे और किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। यहां मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
Note: Picture is just for representative purpose.