Home » Videos » ट्राईसिटी में अब कैब ड्राइवर्स पहनेंगे PPE किट

ट्राईसिटी में अब कैब ड्राइवर्स पहनेंगे PPE किट

कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्राईसिटी में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। जिन पर तमाम कोशिशों के बाद भी लगाम लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा कोरोना से ट्राईसिटी के लोगों को बचाने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे है।

सोमवार से ट्राईसिटी में कोरोना बचाव के लिए एक नई प्रकार की कैब लॉन्च की जाएगी। जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगें। सोमवार से ट्राईसिटी की सडक़ों पर दौडऩे वाली इस कैब में बैठने वाली सवारियों की सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगें। कैब के ड्राईवर सवारी की सुविधा अनुसार PPE Kit पहनकर काम करेंगें।

3 मिनट में पहुंच जाएगी कैब

कैब कंपनी के डायरेक्टर कुणाल के मुताबिक पहली बार कैब बुक करने पर 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। जरूरत पड़ने पर कोविड के मरीज को ले जाने की भी व्यवस्था रहेगी। बुकिंग करने पर 3 मिनट में कैब पहुंच जाएगी।

कैब को अच्छे से सैनिटाइज किया जाएगा, साथ ही सैनिजाईज करने का सामान रखा जाएगा, साथ ही मास्क गलव्ज़, वहीं सवारियों की सुरक्षा के लिए अलग से कम्पार्टमेंट बनाए जाएंगें। सवारियों द्वारा मांग होने पर महिला सवारियों को महिला कैब ड्राईवर भी उपलब्ध करवाई जाएगी, ड्राइवर को हर हफ्ते 5000 तक मिनिमम कमीशन की गारंटी, ।

ड्राइवर और स्टेक होल्डर्स (डैश) के ड्राईवरों की ओर से इस कैब को लांच किया गया है। इस कैब सर्विस के लिए ट्राईसिटी में 3000 कैब ड्राईवर सेवा के लिए उपलब्ध होंगें। साथ ही इन कैब ड्राईवर्स को 5 सालों के लिए पक्का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।

इस मौके पर इंडिपेंडेंट ड्राइवर यूनियन के प्रधान ने कहा कि कोविड 19 में लगभग सभी व्यवसाय प्रभावित हुए हैं जिनमे ड्राइवर भाई सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं क्योंकि अधिकतर ड्राइवर्स की ई एम आई तो चल रही है लेकिन कमाई बन्द है ,इसलिए हम सब ड्राइवर्स ओला ,उबर छोड़ कर , भारतीय, आत्मनिर्भर कम्पनी डैश के साथ जुड़ रहे है ताकि अगले पांच साल तक हमारा रोजगार सुनिश्चित रहेगा