चण्डीगढ़। सेक्टर-17 का हॉटल जेम्स 150 करोड़ रुपये में बिक चुका है। हॉटल जेम्स को इरोज गु्रप ने खरीद लिया है। दरअसल जेम्स हॉटल का बैंक लॉन न चुका पाने के कारण इसे ई-ऑक्शन पर बेंंच दिया गया।
दो साल पहले 17 अक्टूबर 2018 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए निर्देश के अनुसार लिक्विडेटर नवनीत गुप्ता ने ऑक्शन का नोटिस जारी किया था। चण्डीगढ़ में पहली बार किसी हॉटल की इतनी मंहगी डील हुई है। हॉटल जेम्स सेक्टर-17 की सबसे अच्छी लॉकेशन पर बना है। 9602 स्क्वेयर यार्ड जगह में बने जेम्स होटल के एक तरफ सेक्टर-17 प्लाजा तो दूसरी तरफ रोज गार्डन का खूबसूरत नजारा दिखता है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
लेकिन काफी समय से इस हॉटल जेम्स को लेकर विवाद चल रहे थे। जेम्स हॉटल ने 2007 में यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया ने 85 करोड़ को लोन लिया था। लेकिन काफी लम्बे समय से जेम्स हॉटल द्वारा बैंक को लोन की राशि नहीं दी जा रही है। जिसके चलते इस डिफोल्टर भी घोषित किया जा चुका है। जिस कारण अब ई-ऑक्शन द्वारा इसे इरोज ग्रुप को बेच दिया गया है।
पहले इस होटल का रिजर्व प्राइज पहले 210 करोड़ रखा गया था लेकिन लम्बे समय तक कोई खरीदार न मिल पाने के कारण इसका प्राइज 190 करोड़ कर दिया गया। जिसके बाद एक बार फिर से दोबारा इसका प्राइज कम कर 150 करोड़ रुपये कर दिया गया। 10 करोड़ की ईएमडी (अरनेस्ट मनी डिपॉजिट) को भी कम कर 5 करोड़ किया गया था । अगले कुछ दिनों में इरोज औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे टेकओवर कर लेगा।