चण्डीगढ़। मंगलवार को सेक्टर-17 में क्लर्क की भर्ती के लिए हरियाणा से बड़ी संख्या में उम्मीदवार ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे। इन उम्मीदवारों के साथ इनके परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। जिससे सेक्टर-17 में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
हरियाणा राज्य से इन उम्मीवारों व उनके परिजनों ने न सिर्फ वहां भीड़ इकट्ठी की बल्कि कोरोना के चलते जारी कि निर्देशों की भी अवहेलना की। इस भीड़ में बहुत से लोग बिना मास्क के नजर आए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी साफ तौर पर धज्जियां उड़ाते नजर आए।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
एडवाइजर ने लिखा हरियाणा मुख्य सविच को पत्र
मंगलवार को क्लर्क ज्वाइनिंग के लिए हरियाणा से करीब 700 उम्मीदवार चण्डीगढ़ सेक्टर-17 पहुंचे इन उम्मीवारों के संग उनके माता-पिता व अन्य परिजन भी साथ में पहुंचे। जिससे सेक्टर-17 में 1000 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई। ये लोग सडक़ किनारे बैठकर अपनी ज्वाइंनिंग के लिए प्रतिक्षा करते हुए सडक़ किनारे रास्ता घेरे बैठ गए। इन लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को वहां आना पड़ा।
चण्डीगढ़ के एडवाइजर मनोज परिदा ने इस लापरवाही पर आपत्ति जताई। एडवाइजर ने हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने चण्डीगढ़ में पहले से ही कोरोना के कारण स्थिति खराब होने के कारण इस तरह की लापरवाही न बरतने को कहा।
एडवाइजर मनोज परिदा ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी केशनी आनंद अरोड़ा को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने सेक्टर-17 के हरियाणा ऑफिस में अलग-अलग पोस्टों पर नियुक्ति पत्र लेने के लिए आए उम्मीदवारों के चलते लगी भीड़ के मामले को उठाया। कहा कि कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं, इसीलिए इतनी भीड़ लगने से कोविड मैनेजमेंट प्रभावित होगा। शहर में इस समय कोरोना तेज रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यूटी प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
हर रोज सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में इतनी संख्या में भीड़ बड़े स्तर पर संक्रमण फैला सकती है, जो चंडीगढ़ प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनेगा। परिदा ने मुख्य सचिव, हरियाणा से आग्रह किया है कि कोरोना को देखते हुए सभी विभागों को निर्देश दें, वे चरणबद्ध तरीके से लिपिकों को ज्वाइनिंग के लिए बुलाएं। अगर ये बेहद जरूरी है तो ही लिपिक बुलाए जाएं, अन्यथा भीड़ एकत्रित न करें।