Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ में बनेगा कोरोना कंट्रोल रूम

चण्डीगढ़ में बनेगा कोरोना कंट्रोल रूम

चण्डीगढ़। शहर में कोरोना की मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते स्थिति को किसी तरह काबू करने तथा सभी मरीजों को उचित सुविधा देने के लिए प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चण्डीगढ़ में कंट्रोल रूप बनाने का आदेश दिया हैं।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

इसके कंट्रोल रूम के द्वारा संक्रमित मरीजों का जांच व जानकारी मेडिकल काउंसलर फोन पर ही ले सकेंगें। वहीं जरूरत पडऩे पर मरीज को सही समय पर हॉस्पिटल ट्रांसफर किया जा सकेगा। साथ ही मरीज की टेस्टिंग व क्वारंटाइन जैसी जानकारी ली जा सकेगी।

प्रशासक ने दिए आदेश बढ़ाई जाए टेस्टिंग

शहर में कोरोना पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने होंगे। तभी संक्रमितों की जांच करके उन्हें सही समय में इलाज दिया जा सकेगा। साथ ही चण्डीगढ़ में बढ़ती जा रही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकेगा।

इसलिए प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शहर के सभी बड़े अस्पतालों को ज्यादा से ज्यादा टैस्ट करने का आदेश दिया है। ज्यादा टेस्टिंग से मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ सकती है। इसलिए हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बैड भी बढ़ाने होंगे।