Home » Others » शहर में घूम रहे आवारा पशु हादसों को दे रहे न्यौता

शहर में घूम रहे आवारा पशु हादसों को दे रहे न्यौता

चण्डीगढ़। UT प्रशासन द्वारा इस समय चण्डीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए आए दिन नए-नए प्रॉजेक्ट लॉन्च किए जा रहे है। जिसे बनाने के लिए करोड़ो रूपये का बजट भी तैयार किया जा रहा है।

लेकिन शहर में खुलेआम लगभग हर सेक्टर की सडक़ों पर अवारा पशु घूमते नज़र आ रहे है। जिस ओर प्रशासन का ध्यान बार-बार दी जा रही शिकायतों के बाद भी नहीं जा रहा है।

सुखना लेक पर घूमते नज़र आए अवारा पशु

ऐसा ही एक नजारा चण्डीगढ़ की आकर्षण का केंद्र माने जाने वाली सुखना लेक भी देखने को मिला। लेक पर जहां शहर के लोग सैर करने के लिए आते है। वहां ये आवारा पशु घूमते नजर आए।
सिर्फ इतना ही नहीं ये लावारिस आवारा पशु शहर के सेक्टर की सडक़ों पर घूमते व पूरा रास्ता घेर वहां बैठे रहते है।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

जिस कारण आने जाने वाले वाहनों के लिए हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। न सिर्फ खतरा बना रहता है बल्कि कई बार इन पशुओं के अचानक सडक़ पर आने के कारण दुर्घटनाएं भी हुई है। जिसमें कई बार वाहन चालकों को गंभीर चोटे भी आई है लेकिन प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई खास कदम नहीं उठाया गया है।