चण्डीगढ़। कोरोना के कारण चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडटेकिंग (CTU) द्वारा लंबे समय से लॉन्ग रूट की बसों को बंद रखा गया था। 16 सिंतबर से एक बार से फिर से CTU द्वारा पंजाब व हरियाणा के लिए लॉन्ग रूट की बसों की सेवा शुरू कर दी जाएगी।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
हांलाकि 16 सिंतबर से पंजाब व हरिणाया के सिर्फ 16 जिलों के लिए बस सर्विस शुरू की जाएगी। जिनमें पंजाब के लिए- चंडीगढ़ से होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर, पटियाला, उना, लेकिन सिर्फ मेहतपुर तक, लुधियाना, दीनानगर, भठिंडा तक के लिए ही बस सर्विस शुरू की जाएगी।
वहीं हरियाणा के लिए चंडीगढ़ से पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, जींद, हिसार, सिरसा, हांसी, दिल्ली लेकिन कुंडली बॉर्डर तक ही जाएगी।
ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग, नहीं खुलेंगे बस टिकट काउंटर
CTU द्वारा बस सर्विस शुरू कर कर दी गई है लेकिन कोरोना से सावधानी को ध्यान रखते हुए सवारियों के प्रति पूरी सावधानी बरती जाएगी। यात्रियों को अभी बस टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल सकेगी। उन्हे CTU की वेबसाइट या CTU मुसाफिर एप से बस की टिकट बुक करानी होगी। हालांकि बसों में कडंक्टर द्वारा भी टिकट ली जाने की सुविधा रहेगी।
सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही बैठ पाएंगें। कोरोना के कारण पहले की तरह पूरी तरह से सीट फूल करके सवारियों को नहीं बैठाया जाएगा। बल्कि सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही बस में सफर कर पाएंगें। जिन्हें एक सीट छोडक़र बैठाया जाएगा। यात्रियों को अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बसों के अंदर यात्रियों को बिना मास्क के चढ़ने की इजाजत नहीं होगी और ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्टाफ की होगी। बस में भी मास्क पहनना अनिवार्य है, यह लिखना जरूरी है। किसी भी यात्रा के शुरू होने व समाप्त होने पर बसों को सैनिटाइज किया जाएगा।