Home » Videos » कब्र से वापिस निकाला डेढ़ महीने के बच्चे का शव, किया जाएगा पोस्टमार्टम

कब्र से वापिस निकाला डेढ़ महीने के बच्चे का शव, किया जाएगा पोस्टमार्टम

पंचकूला। सेक्टर-16 की डिस्पेंसरी में इलाज़ के दौरान डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने सेक्टर-16 में जमकर हंगामा किया। बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत देते हुए सेक्टर-16 की डिस्पेंसरी के डॉक्टर व स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

पुलिस में मृत बच्चे के माता-पिता की शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच के लिए कब्र में दबाए बच्चे को दौबारा खोद कर निकाला। मामले की जांच के लिए मृत बच्चे के शव को कब्र से निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जिससे मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।

क्या है पूरा मामला?

पंचकूला के राजीव कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के डेढ़ महीने के बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी जांच के लिए बच्चे के माता-पिता उसे सेक्टर-16 की डिस्पेंसरी में ले गए। जहां बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया। जिससे बच्चे की तबीयत और खराब हो गई, अचानक थोड़ी देर बाद ही बच्चा बेहोश हो गया। तब सेक्टर-16 डिस्पेंसरी के डॉक्टर्स ने बच्चे को सिविल हॉस्पिटल ले जाने को कहा। बेहोशी की हालत में जब बच्चे के माता-पिता जब बच्चे को लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टर्स में उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद बच्चे के माता-पिता वे परिजनों ने सेक्टर-16 की डिस्पेंसरी में डॉक्टर्स व स्टाफ के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात ही है कि जब परिवार डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए हंगामा कर रहा था तो उन पर दूसरी तरफ इस मामले में समझौता करने पर भी दबाव बनाया जा रहा था।

लेकिन माता पिता ने पुलिस को इसकी शिकायत दी तो पुलिसने कार्रवाई करते हुए दफनाए हुए बच्चे को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिविल हॉस्पिटल की सर्जन जसजीत कौर ने भी मामले में डिस्पेंसरी के इंचार्ज से बात कर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।