पंचकूला में आज 256 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा भड़कर 5017 पहुंच गया है। लेकिन एक्टिव मामलो का आंकड़ा 1264 है।
पंचकूला में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ो की मौत भी हुई है। सेक्टर-4 की रहने वाली 47 वर्षीय महिला और सेक्टर-20 की रहने वाली 60 वर्षीय महिला। दोनो है महिला Comorbid थी।
पंचकूला नागरिक अस्पताल में डॉ मनकीरत ने की पुष्टि।
उन्होंने बताया कि बडोना खुर्द, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 6, 17, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, पुलिस लाईन, भैंसा टिब्बा, नाडा साहेब, मौली, नानकपुर, रेहना, सैक्टर 25, में एक एक, रामगढ, एमडीसी सैक्टर 5, 7, 15, मंढावाला, बरवाला, सैक्टर 18, 19, 27 में दो दो, खटौली, सैक्टर 2, 15, 26, 29,रायपुररानी, में तीन तीन, सरकपुर, सैक्टर 11, 25, में चार चार, सैक्टर 10, सैक्टर 12, सैक्टर 6, 12 ए, अमरावती एन्कलेव में 5-5, सैक्टर 8, 9, 14 में 6-6, सैक्टर 20, 28 में 8-8, सैक्टर 21 में 10, कालका, पिंजौर में 4, 18 में 13, मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।