चण्डीगढ़। सेक्टर-35 में टैटू की शाॅप चलाने वाले जानेमाने टैटू आर्टिस्ट कुछ दिनों पहले घर में जंगली बंदर को पालने के चक्कर में मुसीबत में फंस गए थे। ये मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है बंदर अभी तक नहीं मिल पाने के कारण टैटू आर्टिस्ट व उनके मैनेजर के लिए मूसीबतें बढ़ती ही जा रही है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
अब PETA यानि पीपल फाॅर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स NGO ने टैटू आर्टिस्ट के पास से वह बंदर न मिल पाने के कारण बंदर पर इनाम घोषित कर दिया है। जो भी वह बंदर के बारे में सही जानकारी देगा उसे PETA की तरफ से 50,000 रूपये का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
दरअसल टैटू आर्टिस्ट व उनके मैनेजर द्वारा बंदर की कुछ वीडियोस व तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। जिसे वाइल्ड लाइफ ने देखा तो तुरंत पुलिस को सुचित किया। पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट व उसने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उनके घर से पुलिस को वह जंगली बंदर बरामद नहीं हुआ। जिसपर टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि वह बंदर को पहले ही जंगलों में छोड़ चुके है लेकिन इसका वह कोई सबूत नहीं पेश कर सके।
इसलिए यूटी वाइल्ड लाइफ़ विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16) (बी), धारा 39 और 51 के तहत दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है। वहीं बंदर के पता देने वाले को 50,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है। JMIC लवजिंदर कौर की अदालत में मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।