Home » Chandigarh » चण्डीगढ़ में अब सिर्फ 7 रुपये में मिलेगी 1 लीटर पानी की बोतल

चण्डीगढ़ में अब सिर्फ 7 रुपये में मिलेगी 1 लीटर पानी की बोतल

चण्डीगढ़। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नए-नए तरह के प्रोजेक्ट लॉन्च किए जा रहे है। जिससे शहरवासियों को सहूलतें दी जा सके। साथ ही ब्यूटीफुल सिटी को स्मार्ट सिटी बनाया जा सके।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

अब UT प्रशासन द्वारा शहर में वॉटर ATM लगाने की तैयारी की जा रही हैं। वॉटर ATM यानि एक ऑटोमेटिक मशीन द्वारा लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें से पानी की मात्रा के हिसाब से ही उसका रेट UT प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा।

16 सितंबर को शहर में टेक्निकल कमेटी की मीटिंग होगी। जिसमें इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कुल 55 लाख की कीमत से साथ ये प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

7 रुपऐ में मिलेगा 1 लीटर पानी

इस ATM से लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सकेंगें। जिस हिसाब से ही पानी की किमत तय कर दी गई है। इसमें 300ml वॉटर 2 रुपए, 500ml चार रुपए और एक लीटर 7 रुपए और पांच लीटर 35 रुपए मिलेगा। ATM मशीन के साथ ही डिस्पोजल गिलास की सुविधा भी दी जाएगी। हालांकि पानी के तय किए रेट में अभी बदलाव भी किया जा सकता है।
साथ ही पानी की लिए एटीएम कार्ड भी बनेगा जिससे आप वॉटर ATM मशीन से पानी ले सकेंगें।

पहले सिर्फ 2 सेक्टर्स में किया जाएगा काम शुरू

ये प्रोजेक्ट पहले शहर के 2 सेक्टर्स में ही शुरू किया जाएगा। जिनमें सेक्टर्स-35 और 43 में पीपीपी मोड पर वॉटर ATM मशीन लगाई जाएगी। इन दोनों सेक्टर्स में कुल 10 वॉटर ATM मशीन लगाई जाएगी। इस वॉटर ATM मशीन में लोगों द्वारा पानी लेते समय उस पानी की क्वालिटी स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। साथ ही यदी पानी साफ नहीं होगा तो ये मशीन ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाएगी। साथ ही इस ATM मशीन पर किसी भी तरह के या किसी भी अन्य कंपनी के एडवर्टाइजमेंट को डिस्पले नहीं किया जा सकेगा।

जिसके बाद शहर के दूसरे सेक्टर्स में भी लगाया जाएगा। दो सेक्टर में वाॅटर ATM का प्रपोजल सफल रहा तो इसके बाद सेक्टर-17, 22, 35 और 43 में 20 पीपीपी मोड पर पानी के एटीएम लगाएगा।

Note: Picture is just for representative purpose.