पंचकूला में रविवार को 158 कोरोना पोजिटिव मामले आए। इनमें से 120 मामले पंचकूला के है। जबकि अन्य दूसरे क्षेत्रों से यहां इलाज़ करवाने आये है पंचकूला अब तक कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा 5,463 तक पहुँच गया हैं जिनमें से 4110 पंचकूला के हैं।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
इनमें से 2738 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1331 मामले एक्टिव रह गए है और 52,970 व्यक्तियों के RT, PCR, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए। वहीं अमरावती एंक्लेव, हैंगोला, ननाकपुर से एक-एक मामले पोजिटिव आए है।
इसके अलावा कालका, कोट, सकेतड़ी, बुढ़नपुर, सेक्टर 6, 8, 10, 11, 12, 14, 16, 26 में दो-दो, बरवाला, चांदी मंदिर, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 2, 17, 25 में 3-3, रायपुररानी व सेक्टर 28 में चार-चार, एम डी सी सेक्टर 5, सैक्टर 7, 19 में 5 – 5, सुरजपुर में 6, सैक्टर 20 में -7,, सैक्टर 21 में 9, सैक्टर 15 में 11 तथा पिंजौर में 16 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।