Opposition leader Harpal Singh Cheema पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के नेता हरपाल सिंह चीमा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। आज सुबह उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।
I have tested +ve for Covid-19 with mild symptoms. Following instructions of my doctor while undergoing home isolation.
All those who have come in close proximity to me over last few days are requested to kindly get tested.@ArvindKejriwal @thetribunechd @HTPunjab @ZeePunjabHH
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) May 5, 2021
उन्होंने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण होने के कारण आज मैंने टेस्ट करवाया तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव Positive Report आई है। हालांकि मेरी सेहत बिल्कुल सामान्य है। फिर भी डॉक्टरी सलाह के अनुसार मैंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि यदि कोई उनके व परिवार के किसी सदस्य के संपर्क में आया हो तो वह अपना टेस्ट अवश्य करवा लें। उन्होंने सभी लोगों से कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह Captain Amrinder Singh ने विपक्ष के नेता के कोरोना पॉजिटिव आने पर उनकी अच्छी सेहत होने की दुआ की है।
Wishing a speedy recovery to Leader of the Opposition @HarpalCheemaMLA Ji who has tested positive for #Covid19.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 5, 2021
वहीं उनके चाहने वाले और पार्टी के नेताओं ने उनकी सेहत की दुआ की है।