31 जनवरी यानि शुक्रवार से लगभग सभी बैंक हड़ताल पर जा रहे है। हरियाणा, पंजाब व चण्डीगढ़ के बैंक दो दिन तक हड़ताल के चलते बंद रहेंगे। ये हड़ताल सिर्फ दो दिनों की होगी यानि 31 जनवरी और 1 फरवरी की लेकिन इसके बाद ही रविवार होने के कारण तीन दिनों तक बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगें।
चण्डीगढ़ के संयोजक संजय कुमार शर्मा ने प्रेस क्लब-27 में आयोजिक की गई कांफ्रेंस में बताया कि बैंक कर्मियों और अधिकारियों की वेज और सर्विस कंडीशन द्वीपक्षीय समझौते द्वारा शासित होती हैं। इसमें अंतिम सेटेलमेंट नंवबर 2012 से अक्टूबर 2017 तक का हुआ था जबकि मौजूद वेज रिवीजन नवंबर 2017 से लंबित है। संजय ने बताया कि यूनियन के यह मांग बिल्कुल मान्य है। बैंक कर्मियों में व्यापक रोष व्याप्त है पर आइबीए अपने रवैये से टस से मस नहीं हो रहा है।
Read More: पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला, 10,000 रुपये लूटे
जिसके चलते सभी बैंकों तथा बैंकों के कर्मचारियों के लगभग सभी संगठनों द्वारा नाजारजगी जताई जा रही है। जिनमें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, इंडियन कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, नेशनल आग्रेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स और इंडियन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स आदि शामिल है।
इसीलिए बैंकों से जुड़े सभी जरुरी काम पहले ही निपटा लें ताकि आने वाले 3 दिनों तक आपके बैंक से जुड़े कामों में कारण किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।